Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Petrol-diesel prices increased again today, know the latest price in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(27 October 2021 Agra News) दिवाली तो पेट्रोल—डीजल की बन रही है. रोज बढ़ रहे हैं दाम. आज भी हुआ इजाफा. जानिए अब कितने रुपये लीटर हुए डीजल—पेट्रोल…
आगरा में इतने हुए दाम
पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. लोगों का कहना है कि दिवाली तो पेट्रोल—डीजल की मन रही है. हर रोज दाम बढ़ रहे हैं. अक्टूबर का महीना तो ऐसा आया है जिसमें अभी तक के दिनों में से सिर्फ 7 दिन ही ऐसे हैं जिसमें पेट्रोल और डीजल के रेट न बढ़े हों. यानी आज तक के 27 दिनों में से 20 बार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं. बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल में 34 और 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है. आगरा में पेट्रोल काफी समय पहले ही सौ से पार पहुंच चुका है. धीरे-धीरे डीजल भी अपनी शतकीय पारी खेलने को बेताब दिखाई दे रहा है. महंगाई की ये मार है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. आगरा में अब पेट्रोल 104.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल 96.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां सबसे ज्यादा महंगा
बात करें देश के अन्य शहरों की तो सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां पेट्रोल के रेल 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं. वहीं डीजल 111 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा अनूपपुर, परभणी, भोपाल और जयपुर में भी पेट्रोल 115 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक है.
अभी बढ़ते रहेंगे दाम
इधर तेल कंपनियों की ओर से लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी भी प्रकार की कमी का कोई अंदेशा नहीं है बल्कि आने वाले तीन से छह महीनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 8 से 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम इस समय करीब 85 डॉलर प्रति बैरल हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले तीन से छह महीनों में इसके दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में वर्तमान कीमतों से 8 से 10 रुपये तक और महंगे हो सकते हैं.