आगरालीक्स.(Agra News 7th December).. आगरा में फार्मा पार्क बनेगा, यहां दवाओं के साल्ट यानी कच्चा माल तैयार हो सकेगा। स्टार्टअप को मौका, युवाओं को मिलेगा रोजगार , यूपी में नई फार्मास्यूटिकल उद्योग द्वितीय संशोधन नीति लागू कर दी गई है। इसके तहत आगरा में फार्मा पार्क विकसित करने के लिए सब्सिडी, छूट और वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
यूपी में नई फार्मास्यूटिकल उद्योग द्वितीय संशोधन नीति 2021 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे अभी तक दवा निर्माण के लिए चीन के कच्चे माल पर निर्भरता थी लेकिन अब यह यूपी में भी तैयार हो सकेगा। इसके लिए यूपी में आगरा सहित कई जिलों में फार्मा पार्क विकसित किए जाएंगे।

इन जिलों में बनेंगे फार्मा पार्क
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव अनीता सिंह ने बताया कि नई नीति से अत्याधुनिक फार्मास्यूटिकल पार्क विकसित किए जाने हैं। नई नीति के तहत आगरा, गौतमबुदृध नगर, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, ललितपुर, पीलीभीत और आजमगढ़ में फार्मा विकसित किए जाएंगे।
सब्सिडी दी जाएगी, स्टार्टअप को मिलेगा मौका
आगरा में विकसित किए जा रहे फार्मा पार्क के लिए सब्सिडी दी जाएगी, छूट और वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इससे स्टार्टअप को मौका मिलेगा, साथ ही आगरा में फार्मा पार्क विकसित होने से रोजगार भी मिलेगा।