आगरालीक्स……. डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ने वाली एक पीएचडी शोधार्थी ने केमिस्टी विभाग के असिस्टेंट प्रोपफेसर सतीश कुमार पर शारीरिक शौषण के आरोप लगाकर सनसनी पफैला दी है। पीएचडी के लिए शोधार्थी के गाइड सतीश कुमार है, आरोप है कि वे उसे किसी भी समय बुला लेते हैं और शारीरिक के साथ मानसिक शौषण कर रहे हैं। शोधार्थी ने प्रिंसिपल वाल्सन थम्पू पर उसके परिवार को मामला आगे न बढ़ाने पर समुचित लाभ देने का लालच देने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में आईपीसी की धारा 354 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये पहली बार नहीं है जब कॉलेज पर इस तरह के आरोप लगे हों इससे पहले भी कॉलेज प्रशासन पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं, जिसमें एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में भी चल रहा है।
कॉलेज के मीडिया एडवाइजर ने कहा कि हमारी कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति इस संबंध में जांच कर रही है। अगर किसी भी ऐसी शिकायत की बात सामने आती है तो हम उस पर उचित कार्रवाई करेंगे।
Leave a comment