Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Photo News: Holi of sandalwood in Agra’s Khatu Shyam temple…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में हुई चंदन की होली. भक्तों ने रंग बिरंगे सुगंधित चंदन से खेली श्याम बाबा संग होली. देखें फोटोज
श्याम बाबा के नाम के सुगंधित चंदन से महकता भक्तों का चेहरा। दोनों हाथ उठाए मुख पर खाटू नरेश के जयकारे और चेहरे पर बाबा की अलौकिक छवि निहारने का उत्साह और आनंद। आज जीवनी मंडी स्थित खाटू नरेश जी के मंदिर में कुछ ऐसा ही नजारा था। जहां श्रद्धालुओं ने आज खाटू नरेश संग चंदन की होली खेली।

भक्तों के लिए श्याम बाबा संग होली खेलने के लिए बैंगलुरु से 12 रंगों के सुगंधित चंदन मंगवाए गए। मंदिर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे हर भक्त के माथे और गालों पर बाबा को समर्पित चंदन लगाया गया। फूल बंगला और जगमगाती रोशनी से सजा मंदिर में भक्तों के भक्तिमय भजनों से वातावरण आत्मिक उत्साह और आनन्द से परिपूर्ण नजर आ रहा था। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, वीरेन्द्र मित्तल, पं. कृष्णा मिश्रा, सुलभ उपाध्याय, सुनील शुक्ला, नवरतन शर्मा, सत्यवीर महाराज, हार्दिक मिश्रा आदि उपस्थित थे।

रंगभरनी एकादशी आज, पूरे दिन होंगे खाटू नरेश के दर्शन
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि गुरुवार, रंगभरनी एकादशी पर खाटू नरेश भक्तों को सुबह 6 बजे मंगला आरती से रात 12 बजे तक दर्शन देंगे। कलकत्ता व बैंगलुरू से मंगाए गए फूलों व मेवा की 101 मालाओं से खाटू नरेश का श्रंगार होगा। विभिन्न फलों से भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। इस अवसर पर शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
