आगरालीक्स…नटखट नंदगोपालों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व. बचपन प्ले स्कूल और ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में मना उत्सव. देखें फोटोज
सिकंदरा के भावना एस्टेट स्थित बचपन प्ले स्कूल और ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में जनमाष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नितिन गुप्ता, यतेन्द्र सोलंकी और अनीता गुप्ता (संस्कार भारती, आगरा से), विभा सारस्वत और प्रियांगी लेडे (ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, भावना एस्टेट) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. बचपन श्रीकृष्ण जीवन चरित्र के महत्व को समझता है क्योंकि उनका जीवन बच्चों के चरित्र को आदर्श बनाने में सहायक है। इसको ध्यान में रखते हुये बचपन के विद्यालय प्रांगण में जनमाष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अलग अलग 2 – भागों में प्रतियोगिता कराई गयी। पहले भाग में एलकेजी, यूकेजी, आउटसाइडरस और कक्षा 1 से 5 तक एवं दूसरे भाग में प्ले ग्रुप, नर्सरी और आउटसाइडरस।
फेन्सी ड्रेस प्रतियोंगिता जिसमें बच्चों ने विभिन्न धर्मो एवं साहित्य में वर्णित श्रीकृष्ण के श्रंगार एवं वेषभूषा के सुंदर तरीकों को प्रस्तुत किया । श्रीकृष्ण के जीवन के कई चित्रण हुए। नन्हें बच्चों नें कृष्ण के कई रूपों को बहुत प्रभावी एवं बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया।
माताओं के लिए मटकी सजावट प्रतियोंगिता एवं बेहतरीन ढंग से सजाया और प्रस्तुत किया।
—
ये बने विजेता
- Fancy Dress Competition ( Play Group) – प्रथम – संस्कृति जैन, द्वितीय – कवीर सच्चर, तृतीय- अयांश
- Fancy Dress Competition (Nursery) प्रथम – आरना सिंह, द्वितीय – प्रान्शी ठाकुर, तृतीय – आध्या शर्मा
- Fancy Dress Competition (LKG) प्रथम – विधि उपाध्याय, द्वितीय – याशवी जे शर्मा, तृतीय – निष्ठा शिवहरे
- Fancy Dress Competition (UKG) प्रथम – क्रिशवी रायजादा, द्वितीय – जोषिता और अयांश अग्रवाल, तृतीय – शिवांचल
- Fancy Dress Competition (Class 1st to 5th ) प्रथम – अलेक्स सक्सेना, द्वितीय – दिव्या अवस्थी और गीत, तृतीय – इप्सा चौहान
- Fancy Dress Competition (Outsider’s) – प्रथम – सुविका जैन, द्वितीय – ऋषिव जे शर्मा, तृतीय- प्रज्ञान गर्ग
- Matki Decoration Competition – प्रथम – निष्ठा शिवहरे, द्वितीय – अमृता यदाव्, तृतीय – आध्या अग्रवाल
संस्कार भारती, आगरा के अंतिम प्रतियोगिता के लिए चुने गये अभिभावकों के नाम – वेदांश, इदांत अग्रवाल, कवीर सच्चर, रिशवी जे शर्मा, संस्कृति जैन, प्रज्ञान गर्ग, सुविका जैन, आध्या शर्मा, आराध्य यादव, आरना सिंह, विधी उपाध्याय, निष्ठा शिवहरे, अलेक्स सक्सेना, शिवांचल, शिवाय तिवारी, श्रेयांश शर्मा, स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । प्रतियोगिताओं में जिन का परिणाम अच्छा रहा उन सभी को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की टीम और सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अन्त में प्रधानाचार्य मोहित गर्ग और निदेशक गुन्जन गर्ग ने अवसर पर आये हुये सभी प्रतियोगियों और मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया।