Photo News: See the last journey of martyr Captain Shubham Gupta in photos….#agranews
आगरालीक्स….‘जब तक सूरज—चांद रहेगा, शुभम तुम्हारा नाम रहेगा…’फोटोज में देखें आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता की अंतिम यात्रा….भावुक हो जाएंगे आप सभी.
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए एनकाउंटर आपरेशन में शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता का आज शाम छह बजे पैतृक गांव कुआं खेड़ा में अंतिम संस्कार किया गया. छोटे भाई रिषभ ने उन्हें मुखाग्नि दी. हजारों की भीड़ ने इस दौरान शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता अमर रहें और भारत माता की जय के के जयकारे लगाए. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहीद के घर से पेडराक गांव करीब पांच किमी. की दूरी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.
देखें फोटोज