Photo News: Took selfie with colorful flowers in Agra, two girls from Uzbekistan danced here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रंग—बिरंगे फूलों के साथ ली सेल्फी, उज्बेकिस्तान से आई दो लड़कियों ने यहां डांस किया, किसी ने गीत गाए. देखें पुष्प प्रदर्शनी के फोटोज
आज मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी सम्पन्न हुई। यह जानकारी अधीक्षक, राजकीय उद्यान रजनीश पाण्डेय ने देते हुए बताया कि ताज महोत्सव के मध्य प्रदर्शनी का आयोजन देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है एवं वातावरण को मनोहारी बनाने में फूलों एवं पेड़-पौधों का बहुत बड़ा योगदान है। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फल, शाकभाजी, विभिन्न रंगों की शिमला मिर्च, एवं बैंगनी रंगों की बन्दगोभी, विभिन्न बहुवर्षीय एवं बहुरंगीय पुष्पों के प्रदर्शों के साथ-साथ गमलों में लगी शाकभाजी का प्रदर्शनी का आकर्षण रही.
छोटे बच्चों ने मंच पर नृत्य प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी में कई विदेशी महमानों ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया. उज्बेकिस्तान से आई 02 लड़कियों ने भी अपना नृत्य प्रस्तुत किया. पुष्प प्रदर्शनी में रामायण की थीम के अनुसार पुष्पों/सब्जियों से बने पात्र सीता माता, हनुमान जी, जामवंत, सूर्य, जटायु, हिरन, आगरा मैट्रो, पेंगुईन, मशरूम, स्वास्तिक, ओउम्, टीका, घड़याल, कछुआ तथा हंस के साथ सभी ने शेल्फी ली। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 492 प्रतियोगियों ने 1783 उत्कृष्ट नमूनों का प्रदर्शन रखकर भाग लिया है. कुल 1160 प्रतियोगियों को उनके प्रदर्शों के लिये विजयी घोषित किया गया है.