आगरालीक्स…(29 September 2021 Agra News) आगरा के नौ गांवों को मॉडल विलेज बनाने की योजना. शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. जानिए कौन से हैं ये 9 गांव और क्या—क्या मिलेंगी सुविधाएं…
एसपीएमआरएम के तहत शहर की तरह चमकाने की योजना
आगरा के नौ गांवों को मॉडल विलेज बनाए जाने की योजना है. इन गांवों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन (एसपीएमआरएम) के तहत इन गांवों को पूरी तरह शहर की तरह चमकाने की योजना है. इसको लेकर कवायद भी शुरू हो गई है. पहले चरण में बिचपुरी ब्लॉक के 9 गांवों को मॉडल विलेज बनाया जा रहा है. करीब 30 करोड़ रुपये इन गांव में शहरी सुविधाएं विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 12 करोड़ रुपये से इन 9 गांवों में स्ट्रीट लाइट, वाटर उएटीएम, बारात घर, कौशल विकास केंद्र बनाए जा चुके हैं. अब 18 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं. यहां के सरकारी स्कूल भी हाईटेक होंगे. उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक को आधुनिक बनाए जाने की योजना है.
ये गांवों बनेंगे मॉडल विलेज
मिढ़ाकुर, अंगूठी, गढ़सानी, लड़ामदा, बरारा, सहारा, सदरवन, नानपुर और सुतैड़ी
मॉडल विलेज में ये मिलेंगी सुविधाएं
मिनी स्टेडियम
सोलर स्ट्रीट लाइट
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
बायो टायलेट
कौशल विकास केंद्र
बारात घर
वाटर एटीएम
मिल्क पार्लर
कूड़ा निस्तारण प्लांट