आगरालीक्स…(10 September 2021 Agra News) आगरा के रेलवे स्टेशनों पर आज रात से प्लेटफार्म टिकट मिलेंगे. टिकट का रेट जानकर आप चौंक जाएंगे
प्लेटफार्म तक जा सकेंगे लोग
आगरा में आज रात 12 बजे के बाद से लोग रेलवे स्टेशनों पर अपने परिजनों व रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए प्लेटफार्म तक जा सकेंगे. दरअसल आगरा रेल मंडल द्वारा आज रात 12 बजे से प्लेटफार्म टिकट की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है. बता दें कि आगरा में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस सुविधा को बंद कर दिया गया था. प्लेटफार्म तक केवल यात्रियों को ही जाने की अनुमति थी लेकिन अब कोरोना नियंत्रण में होने के बाद आगरा रेल मंडल द्वारा एक बार फिर से प्लेटफार्म टिकट स्टेशनों पर दिया जाना शुरू किया जा रहा है.
तीन बड़े स्टेशनों पर 30 रुपये का प्लेटफार्म टिकट
आगरा रेलव मंडल की ओर से छोटे और बड़े स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट अलग—अलग रखा गया है. आगरा रेलव मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव के अनुसार आगरा मंडल के तीन बड़े स्टेशन आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा जंक्शन पर प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये का होगा. इसके अलावा अन्य सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिक्ट 10 रुपये का होगा. प्लेटफार्म टिकट की ये कीमतें 21 मार्च 2022 तक प्रभारी रहेंगी.

- 10 September 2021 Agra News
- Agra Cantt
- Agra Fort
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra rail mandal
- Agra today news
- Agra update news
- Mathura junction
- Platform Ticket in Agra railway station
- Platform ticket price in Agra
- Platform tickets will be available at Agra railway stations from tonight#agranews