Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
PM Modi arrived to bless Anant Ambani and Radhika Merchant, gave a special gift, celebrities from India and abroad attended the event
मुंबईलीक्स… अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए पीएम मोदी पहुंचे। दिया खास तोहफा। देश-विदेश की हस्तियों ने की शिरकत। देखें तस्वीरें
शुभ आशीर्वाद समारोह का किया था आयोजन
अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट शादी के बाद शुभ आशीर्वाद के नाम से खास समारोह का आयोजन जियो वर्ल्ड सेंटर में किया। इस समारोह में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।
पीएम रात साढ़े आठ बजे पहुंचे
समारोह की रौनक तब बढ़ गई, जब पीएम मोदी रात करीब साढ़े आठ बजे अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे। पीएम मोदी के पहुंचते ही समारोह में मौजूद सभी हस्तियां खड़े हो गईं। मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
मुंबई में 29000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी ने मुंबई में 29000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।