वाराणसीलीक्स.. पीएम मोदी ने गंगापूजन किया। काल भैरव का आशीर्वाद लेकर काशी से तीसरी बार पर्चा भरा। देखें तस्वीरें

गंगा सप्तमी पर गंगा काशी विश्वनाथ का पूजन



पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पूर्व आज गंगा सप्तमी पर मां गंगा का पूजन किया। क्रूज की सवारी करने के बाद करीब दस बजे वह काशी के कोतवाल कालभैरव के दर्शन करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने आरती और पूजा-अर्चना कर कालभैरव का आशीर्वाद लेकर वह कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने पुष्य नक्षत्र में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
शाह, राजनाथ, चिराग, चंद्रबाबू, शिंदे रहे मौजूद
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे आदि नेता मौजूद रहे।
नामांकन के समय कई शुभ संयोग रहे
अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने नामांकन मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया है। उन्होंने बताया कि इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग रहा है।
पीएम का तीसरी बार नामांकन, अजय राय से मुकाबला
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन किया है, उनके मुकाबले में कांग्रेस के अजय राय चुनाव मैदान में हैं।