आगरालीक्स… आगरा रीजन से नरेंद्र मोदी की सोमवार को होने वाली सभा में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री की इनोवा ट्रक में जा चुकी, हादसे में पूर्व मंत्री सहित तीन के चोट आई हैं।
रविवार को पूर्वमंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण अपनी इनोवा कार से लखनऊ के लिए रवाना हुए। उनके साथ गोवर्धन क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता ठा. मेघश्याम सिंह भी इनोवा में सवार थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जैसे ही उनकी इनोवा कानपुर शहर के समीप पहुंची, तभी एक ट्रक से इनोवा टकरा गई। हादसे में पूर्व मंत्री का गनर प्रदीप भाटी गंभीर रूप से घायल हो गया, तो पूर्व मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और ठा. मेघश्याम सिंह के हाथ में फैक्चर हो गया। हादसे में घायलों को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ रैली में जा रहे भाजपा जिलाध्यक्ष तेजवीर सिंह और मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी को हादसे की जानकारी हुई तो वह भी अन्य भाजपाईयों को साथ लेकर घटनास्थल पर जा पहुंचे।
Leave a comment