PM Modi starts 11-day ritual to consecrate the life of Ram Lalla, plays manjira and sings bhajans in Kalaram temple of Panchvati
नासिकलीक्स… पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। जमीन पर बैठ मंजीरा बजाया, भजन गाए। रामलला प्राण प्रतिष्ठा का 11 दिवसीय अनुष्ठान शुरू
रोड शो के बाद मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी आज सुबह नासिक में आए और यहां रोड शो में भाग लिया। बाद में कालाराम मंदिर गए यहां मंदिर में पूजा-अर्चना में भाग लिया, जिसमें वह पुरोहितों के साथ जमीन पर बैठकर मंजीरा बजाते और भजन गाते नजर आए। इसके साथ उनका रामलला प्राण प्रतिष्ठा का 11 दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया।
प्रभु राम का अधिकांश समय पंचवटी में बीता था
नासिक शहर के पास स्थित पंचवटी तीर्थ स्थल में ही प्रभु श्री राम ने वनवास का अधिकांश समय बिताया था। इसी स्थान पर वन में कुटिया बनाकर राम भगवान सीता और भाई लक्ष्मण के साथ रहते थे।
पौराणिक कथा
इसको लेकर एक पौराणिक कथा भी है कि यहीं पर लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी, इसलिए यहां शहर का नाम नासिक पड़ा।
माता सीता के निवास करने वाली गुफा भी है यहां
पंचवटी में 5 बरगद के पेड़ों का समूह है, जहां भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ अपने वनवास का कुछ समय व्यतीत किया था। पंचवटी में प्रमुख आकर्षण का केंद्र कालाराम मंदिर और माता सीता की वह गुफा है, जहां वे निवास करती थी।
अयोध्यालीक्स..पीएम नरेंद्र मोदी का अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले देशवासियों के नाम ऑडियो संदेश। जानें क्या कहा..
https://agraleaks.com/pm-modis-audio-message-to-the-countrymen-before-the-consecration-of-ram-lalla-11-days-special-ritual/