आगरालीक्स …आगरा में स्टेट बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए चोर कैश निकालने के बाद नहर में फेंक गए। पांच दिन बाद नहर में एटीएम मिला, एटीएम में 30 लाख कैश था।
आगरा के कागरौल थाने के पास स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को सात जनवारी को चोर उखाड़ कर ले गए थे, सीसीटीवी में मैक्स पिकअप में एटीएम ले जाते हुए पांच चोर दिखाई दिए थे। एटीएम में 30 लाख कैश था, पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है।
नहर में मिला एटीएम
शुक्रवार सुबह फतेहपुर सीकरी के दूरा गांव के पास सिकरौदा नहर में ग्रामीणों ने एटीएम पड़ा हुआ देखा, एटीएम टूटा हुआ था। एटीएम से कैश निकालने के बाद बदमाश उसे नहर में फेंक गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है, पुलिस टीमें जांच में जुटी हुई है।