आगरालीक्स.. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को आगरा की फल विक्रेता प्रीति, चाय की दुकान चलाने वाले पवन और सुमेला से बात करेंगे,
देश में आगरा पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन मंजूर करने में दूसरे नंबर पर है।
लाकडाउन में फड लगाने वाले लोगों का काम ठप हो गया। इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। इस योजना में गारंटी के बिना 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। देश भर में पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 27 अक्टूबर को करेंगे। वे स्ट्रीट वेंडरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करेंगे।
आगरा के तीन वेंडरों से होंगे रूबरू
पीएम नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने के लिए आगरा के तीन स्ट्रीट वेंडर चुने गए हैं। पीएम मोदी मंगलवार को सुबह 10 30 बजे से स्ट्रीट वेंडरों से बात करेंगे। इसमें से प्रीति ताजगंज में फल की दुकान लगाती हैं, पवन की ताजगंज में चाय की दुकान हैं। इन दोनों के लिए शिल्पग्राम में इंतजाम किया गया है। वहीं, शहीद नगर में फुटपाथ पर खिलौना बेचने वाली सुमैला के लिए एनआईसी में व्यवस्था की गई है।
देश में आगरा दूसरे नंबर पर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे का कहना है कि आगरा में 23 916 स्ट्रीट वेंडरों का 10 10 हजार का लोन मंजूर हो चुका है। इसमें से 14751 स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिया जा चुका है। इस तरह आगरा लोन देने वाले शहरों में देश में दूसरे नंबर पर है। इससे ज्यादा लोन वाराणसी में 27505 को दिया गया है।
इंटरनेट फोटो