आगरालीक्स…(2 January 2022 Mathura News) आईबी का फर्जी डीआईजी बनकर एक शख्स वृंदावन पहुंचा. प्रोटोकॉल और गेस्ट हाउस में ठहरने की करने लगा मांग. आगे ये हुआ इसके साथ…
एसपी यातायात और एसपी क्राइम के पास आया फोन
मथुरा पुलिस ने एक फर्जी आईबी के डीआईजी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उसे वृंदावन के इस्कॉन मंदिर से पकड़ा है. दरअसल मामला ये है कि नये साल पर मथुरा के एसपी यातायात और एसपी क्राइम के पास एक व्यक्ति के फोन आ रहे थे जो कि खुद को आईबी का डीआईजी बता रहा था. उसने अपना नाम अभिजीत बताया और कहा कि वह आईबी में डीआईजी है. उसने अधिकारियों को हड़काने के तेवर के साथ कहा कि वह नये साल पर वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में है और उसे पूरा प्रोटोकॉल चाहिए साथ ही इस्कॉन मंदिर के गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था की जाए. यही नहीं उसने धमकी देते हुए ये भी कहा कि अगर ये काम नहीं हुआ तो ट्रांसफर करा दिया जाएगा.

ऐसे आया पकड़ में
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि युवक बार बार खुद को आईबी का डीआईजी बता रहा था जबकि आईबी में डीआईजी की कोई पोस्ट ही नहीं होती और आईबी अफसर अपनी पहचान उजागर नहीं करते. इसी बीच रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि इस्कान गेस्ट हाउस में ठहरने के लिएएक युवक खुद को आईबी का डीआईजी बता रहा है. इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में उसने अपनी असलियत पुलिस को बता दी. आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है लेकिन फिलहाल वह गुरुग्राम में रह रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है.