आगरालीक्स….. आगरा में भावना बिल्डर के एमडी संचालक भरत सिंह बघेल ने अपने साथियों के साथ पुलिस कर्मी और उनके बेटे के साथ मारपीट की। शुक्रवार सुबह फीरोजाबाद एडीजे कार्यालय में कार्यरत सिपाही देवकी नंदन अपने बेटे की यूपीटीयू की काउंसिलिंग कराने के लिए जा रहे थे। वे असोपा हॉस्पिटल के पास रहते हैं। सर्विस रोड से खंदारी चौराहे की तरफ जाते समय भावना होटल के सामने भावना बिल्डर के एमडी भगत सिंह बघेल अपनी गाडी बैक कर रहे थे। सिपाही दयानंद की बाइकी उनकी गाडी से टकरा गई, इसे लेकर दोनों में विवाद के बाद भावना होटल के कर्मचारी भी आ गए, उन्होंने सिपाही और उनके बेटे के साथ मारपीट कर दी, बीच सडक पर सिपाही की पिटाई होने पर लोगों ने बचाया। थाना न्यू आगरा पुलिस ने भगत सिंह बघेल को हिरासत में ले लिया, थाने पर पहुंचते ही बिल्डर भरत सिंह ने न्यू आगरा एसओ से कहा कि अभी फोन पर एसपी सिटी से बात कराता हूं, इस पर अपने साथी की पिटाई से आक्रोशित थाना पुलिस कर्मियों का आक्रोश फूट पडा, उन्होंने भगत सिंह को हवालात में बंद कर दिया और उनका मोबाइल फोन ले लिया, पुलिस कर्मी दयानंद का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया गया। रात को भगत सिंह बघेल को थाना से जमानत दे दी गई।
Leave a comment