आगरालीक्स…(3 July 2021 Agra News) आगरा में खेलते—खेलते गायब हो गई थी 8 साल की लड़की. पुलिस ने सूचना के 4 घंटे बाद ही उसे तलाश किया
आगरा में पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है. थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने लुहारों की लापता हुई 8 वर्षीय किशोरी को 4 घंटे के अंदर ही ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत बरामद कर दिया. बताया जाता है कि मासूम खेलते-खेलते लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे हर संभवन स्थान पर तलाश कि लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका. इस पर उन्होंने थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मासूम को बरामद करने के लिए जगह-जगह दौड़ लगाई. इसका नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही मासूम को बरामद कर दिया. पुलिस को बच्ची फतेहपुर सीकरी स्थित भरतपुर राजस्थान बॉर्डर पास मिली. पुलिस बच्ची को सकुशल लेकर थाने पहुंची यहां पुलिस ने बच्ची और उसके भाई—बहनों को बिस्किट देकर मासूम को सकुशन परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मासूम के परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद. मासूम को पाकर परिजनों के छलके खुशी के आंसू. बता दें कि आपरेशन तलाश अभियान आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें गुमशुदाओं की बरामदगी के लिए कार्य किया जाता है.