आगरालीक्स… आगरा पुलिस की रेड एरिया में सबसे बडी कार्रवाई, कमरे में युवक और युवती आपत्ति जनक हालत में मिले, 20 युवतियों को पकडा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, युवतियों से रेस्क्यू टीम पूछताछ कर रही है।
मंगलवार शाम को आगरा के कश्मीरी बाजार में पुलिस टीम ने छापा मारा, आधा दर्जन पुलिस गाडी कश्मीरी बाजार की तंग गलियों में पहुंची और रेड लाइट एरिया में कार्रवाई शुरू की। टीम ने सकरी गलियों में बने कमरों को खंगाला, वहां अस्त व्यस्त हालत में युवतियां और युवक मिले। उन्हें कमरों से बाहर निकाल कर गाडी में बिठा लिया गया।
आपत्तिजनक सामग्री मिली, मच गई भगदड
सीओ छत्ता बीएस त्यागी के नेत्रत्व में एक एनजीओ की सूचना पर छापा मारा गया, पुलिस को रेड लाइट एरिया के कमरों से आपित्त जनक सामान मिला है, ये युवतियां कई राज्यों से यहां आई थीं, उन्हें यहां ग्राहकों के सामने परोसा जा रहा था, कई युवतियों बुरी हालत में मिली हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
कई बार हो चुकी है रेड लाइट एरिया में कार्रवाई
आगरा में रेड लाइट एरिया में रात में पुलिस ने छापामारी की। यहां से आपत्तिजनक सामग्री के साथ पांच युवती और दो युवक पकडे गए हैं।
सीओ छत्ता बीएस त्यागी के निर्देशन में पुलिस टीम ने सेब का बाजार रेड लाइट एरिया के कोठों पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम का छापा पडते ही कोठे से युवक युवतियां भागने लगे, पुलिस ने तीन युवतियों को पकड लिया, दो कोठा संचालिका भी पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि दो युवकों को पकडा गया है।
महाराष्ट पुलिस ने मारा था छापा
इससे पहले आगरा के रेड लाइट एरिया सेब का बाजार में महाराष्ट पुलिस ने छापा मारा था। यहां से 10 युवक युवती पकडे गए थे। युवतियों को महाराष्ट से आगरा बेचा गया था। इसके बाद से आगरा पुलिस की रेड लाइट एरिया पर नजर थी।
किराए की कोठी से लेकर होटल में सेक्स का धंधा
आगरा में सेब का बाजार, सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, ताजगंज सहित कॉलोनियों में किराए की कोठी और कमरों में सेक्स का धंधा चल रहा है। यहां तक कि ब्यूटी पार्लर, स्पा में भी दिल्ली सहित आस पास के शहरों से सेक्स के धंधे के लिए युवतियों को बुलाया जा रहा है।
Leave a comment