Tuesday , 15 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Police solve Murder mystery…The killer had created such a story, everyone was shocked
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Police solve Murder mystery…The killer had created such a story, everyone was shocked

आगरालीक्स…प्रेमिका की शादी तय होने पर बौखला गया था सिरफिरा आशिक. दो बच्चों का है पिता. आनर किलिंग में फंसाने के लिए रच डाली गजब कहानी. पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा तो हर कोई रह गया हैरान.

17 मार्च को हुई थी युवती की हत्या
मैनपुरी के थाना एलाऊ के ग्राम नगला लालमन में युवती की हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस को युवती के भाई अवधपाल ने शक के आधार पर गांव के ही विक्रम व दिनेश सिंह पुत्रगण भीकम सिंह के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए चार टीमें बनाई. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया तो सामने वो शख्स आया जिस पर कोई शक ही नहीं था. पुलिस ने इस मामले में मृतका का तथाकथित सिरफिरा आशिक अजब सिंह पुत्र नवास सिंह को अरेस्ट किया.

15 दिन पहले ही बना ली थी हत्या की योजना
पुलिस के अनुसार अजब सिंह मृतका की शादी तय होने की सूचना पाकर बौखला गया था. उसने घटना से 15 दिन पहले ही हत्या की योजना बना ली थी और मृतका के परिजनों को इसकी भनक भी नहीं लगी. 17 मार्च को युवती जब शौच के लिए खेतों की ओर गई तभी वह एकांत में उससे मिला और शादी न करके अपनी रखैल बनाने का दबाब बनाया. युवती के मना करने पर तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर मौके से फरार हो गया. अजब सिंह न केवल शादीशुदा है बल्कि दो बच्चों का पिता भी है. उसने मृतका के घरवालों से अच्छे सबंध बना रखे थे. यही कारण था कि मृतका के परिजनों को इस पर शक भी नहीं हुआ और अजब सिंह ने बना डाली गजब प्रेम कहानी.

खुद को बचाने के लिए रचा स्वांग
मृतका की हत्या करने के बाद अजब सिंह ने कहीं तमंचा तो कहीं मोबाइल फेंका. खुद ही अपने नाखूनों से सीने पर खरोंच के निशान बनाए और पत्थर में सिर मारकर राहगीरों की मदद से जनपद कानपुर नगर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां से अपने ऊपर हमला होने की अफवाह फैला दी और रैफर होकर कन्नौज जनपद के एक अस्पताल में पहुंचा और फिर वहां से अपने ससुराल जनपद फर्रूखाबाद पहुंच गया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में अजब सिंह को अपनी जांच से गिरफ्तार किया और निर्दोषों को भी बचा लिया. पुलिस ने इसके पास से तमंचा भी बरामद किया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Lucknow News : Fire break out in Lokbandhu Hospital Lucknow#Lucknow

यूपीलीक्स लखनऊ के लोकबुधं अस्पताल में लगी भीषण आग, 200 मरीज, चीख...

बिगलीक्स

Agra News: The procession of Dr. Bhimrao Ambedkar ji, the architect of the Constitution, is being taken out in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में निकल रही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की शोभायात्रा....

टॉप न्यूज़

Agra News: The month of April is proving to be tough for parents in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पेरेंट्स को भारी पड़ रहा अप्रैल का महीना. बच्चों की...

बिगलीक्स

Agra News: Ramjilal Suman again warned the Karni Sena…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के तेवर—अखिलेश आ रहे हैं, मैदान तैयार...

error: Content is protected !!