आगरालीक्स…आगरा में पुलिस ने समारोह में पहुंचकर रोकी एक शादी. फिर परिजनों ने एक साल के लिए टाले दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे. वजह जानेंगे तो आप भी हो जाएंगे हैरान.
आगरा में पुलिस ने अचानक एक शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे नहीं होने दिए. शादी पर तुरंत ही रोक लगा दी गई. पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने आम सहमति बनाकर शादी को एक साल के लिए टाल दिया. दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला बाल विवाह का है. थाना एत्माददौला क्षेत्र में मंगलवार को एक घर में लड़की की शादी थी. अलीगढ़ से बारात आई हुई थी. शादी से पहले ही किसी ने एसएसपी के वाट्सएप पर किसी ने बाल विवाह होने की सूचना दी. इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दी गई तो. समन्वयक ऋतु वर्मा अपनी टीम और पुलिस के साथ शादी समारोह में पहुंच गईं. पुलिस को अचानक शादी में देख सबके होश उड़ गए. इस दौरान टीम ने दूल्हा-दुल्हन की उम्र पूछी तो सभी ने बालिग होने की बात कही. लेकिन जब दस्तावेज मांगे गए तो इसमें लड़की की उम्र 17 साल और लड़के की उम्र 20 साल निकली. इस पर पुलिस ने सात फेरे होने से पहले ही शादी में रोक लगा दी. काफी देर तक बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने शादी को एक साल टालने का निर्णय लिया. टीम ने बताया कि दोनों के बालिग होने पर ही शादी की जाएगी. अगर उन्होंने फिर भी शादी की तो कार्रवाई की जाएगी.