आगरालीक्स …आगरा का गंगाजल राजनीति का अखाडा बन गया है, पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह का दावा है कि फाइलों में बंद गंगाजल को आगरा की जमीन पर वे लेकर आए हैं।
मंगलवार को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि आगरा में गंगा जल आपूर्ति का इंतजार खत्म हो गया है और आगरा के लाखों लोगों को पानी के संकट से निजात मिलने वाली है आगरा के लोग करीब डेढ़ दशक से गंगाजल का इंतजार कर रहे थे फाइलों में तभी इस योजना को साकार करने के लिए हमें बहुत प्रयास करना पड़ा इस बीच गंगा जल परियोजना को साकार होने में कई उतार-चढ़ाव आए प्रारंभ में गंगा जल परियोजना फाइलों में ही सिमटी थी हम आगरा में गंगाजल लाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे 2012 में गंगाजल प्रोजेक्ट कौन फाइलों से बाहर निकाला 2012 में योजना में तेजी लाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए पिछली सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री हमारे सबसे बड़ी पहल जाई रही की गंगा जल परियोजना के तहत पालडा पॉल से पानी लाने के लिए 3 विकल्पों उलझी योजना को एक बिंदु पर लाकर खड़ा किया दरअसल कुछ लोगों ने गंगाजल प्रोजेक्ट के अलावा दो अन्य विकल्प सुझाए थे इनमें एक बलदेव रजवाह/ पचावर ड्रेन से दूसरा हरनाल स्कैप से पानी लेने का प्रस्ताव था गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत पालडा फॉल से पानी लेने के प्रोजेक्ट के साक्षेप बलदेव रजवाह और हरनाल स्कैप का तुलनात्मक अध्ययन कराया तो पता लगा पाडला फॉल की ग्रेविटी के माध्यम से पाइपलाइन के जरिए पानी लाना तकनीकी रूप से अधिक उपयुक्त है जबकि बलदेव राज वाह और हरनान स्कैप पर पंपिंग सेट लगाने होंगे अहम बात यह है कि 2012 तक यही योजना कागजों तक ही थी हमने जब शासन स्तर पर प्रयास किए तो पालडा फॉल बुलंदशहर से आगरा तक पाइप लाइन बिछाने की डीपीआर तैयार हुई इसके बाद लाइन बिछाकर शहरी पेयजल व्यवस्था के लिए काम शुरू हो गया इस तरह 6 साल में जो प्रोजेक्ट पूरा कराने के लिए प्रयासरत रहा आगरा शहर और देहात के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए खेला गया हमारा अभियान अभी यहीं खत्म नहीं हुआ है ग्रामीण क्षेत्र में उच्च जलाशय स्किन बनवाई थी 388 से ज्यादा उच्च जलाशय बने थे कुछ का निर्माण हो गया है कुछ का निर्माण कार्य चल रहा है इस दिशा में आगे भी हम सब के साथ मिलकर पानी का संकट दूर कराने के लिए और बेहतर प्रयास करेंगे दरअसल किसी भी नगर या देहात क्षेत्र के लिए स्वच्छ पानी और शुद्ध हवा बड़ी समस्या है इसके लिए हमारे द्वारा शहर मैं अतिरिक्त पानी की आपूर्ति के विकल्पों का काम शुरू कर दिया गया है देहात के लिए नहरों से लेकर वर्षा जल संचयन का काम करने के साथ लोगों को जागरुक करने का काम भी किया जाएगा
फाइलों से आगरा की जमीन पर कैसे पहुंचा गंगाजल तत्कालीन मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने आगरा गहराता जल संकट और पानी की आपूर्ति के लिए तैयार की गई बैराज का गंगा जल की आपूर्ति के लिए हुई स्टडी पर चर्चा की थी 2012 में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने सबसे पहले गंगाजल प्रोजेक्ट का काम शुरू किया और इस प्रोजेक्ट को फाइल से जमीन पर लाने के प्रयास शुरू किए ऐसे में तत्कालीन मुख्यमंत्री ही वित्त मंत्री थे बतौर कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह की गंगाजल प्रोजेक्ट पर लंबी वार्ता हुई इसके बाद अंडर ग्राउंड पाइप लाइन की डीपीआर तैयार कराई गई जय प्रोजेक्ट 2016 में पूरा होना था लेकिन कई अड़चनें आने से लंबा खिंच गया और अब जाकर पूरा हुआ है कई बार आगरा के सर्किट हाउस में राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठके की और अड़चनें दूर कराई आप जहर प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है 2026 के बाद केक खरीद की नहर से लाया लाया जाए पानी जल निगम की स्टडी रिपोर्ट के अनुसार आगरा की बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से 140 क्यूसेक अतिरिक्त गंगाजल से 2026 तक ही पेयजल आपूर्ति हो सकती है इसके बाद के लिए कंकरीट की नहर बनाकर बाहर से पानी लाना पड़ेगा एक विकल्प यमुना बैराज का भी है लेकिन इसके लिए संशोधन की तकनीकी बदलाव करना होगा