Friday , 7 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Poster of tribute journey ‘Sarhind Punjab’ released# Agra News
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Poster of tribute journey ‘Sarhind Punjab’ released# Agra News

आगरालीक्स…आगरा किले से फतेहगढ साहिब जाएगी श्रद्धांजलि यात्रा ‘सरहिन्द पंजाब’..पोस्टर का हुआ विमोचन.

25 दिसंबर को होगी रवाना
अभियान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘सरहिन्द पंजाब’ श्रद्धांजलि यात्रा 25 दिसंबर को आगरा किले से फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ को रवाना होगी. संजय प्लेस स्थित एक होटल में रविवार को श्रद्धांजलि यात्रा “सरहिंद पंजाब” यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया. अभियान के अध्य्क्ष और यात्रा के संयोजक रवि दुबे ने कहा कि 4 दिवसीय ‘सरहिन्द पंजाब यात्रा’ हिन्दु धर्मरक्षक गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके चार वीर पुत्रों बाबा अजीत सिंह, बाबा जु़झारू सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तेहसिंह के शहीदी दिवस पर 28 दिसम्बर को फतेहगढ़ सहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में मत्था टेक कर फतेहगढ़ साहिब की पवित्र भूमि से केन्द्र सरकार से आहवान करेगी.

चार राज्यों के 17 शहरों से होकर गुजरेगी यात्रा
अभियान के सचिव व यात्रा के सह संयोजक संक्रेश शर्मा ने बताया कि’सरहिन्द पंजाब यात्रा’ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब चार राज्यों से जुड़ें शहरों आगरा, फरह, मथुरा, कोसी, होडल, पलवल,बल्लभगढ़,
फरीदाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, राजपुरा, से गुजरकर फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ पहुंचेगी. यात्रा 4 राज्यों के 17 शहरों व सैकड़ों गावों से होकर गुजरेगी. सह संयोजक भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि आगरा किले से 25 दिसंबर को आरम्भ होने वाली इस यात्रा का शुभारम्भ आगरा किला से होकर बिजलीघर, श्यामजी मंदिर, जिला चिकित्सालय, स्टेट बैंक क्रांसिग, कलैक्ट्रेट , धाकरान , नालबंद , राजामंडी, सेंट जाॅन्स, हरीपर्वत, सूरसदन, दीवनी से भगवान टाॅकीज चैराहे से गुरू का ताल गुरूद्वारा पर मत्था टेक अपने गंतव्य को रवाना होगी.

सरकार के समक्ष रखेंगे मांगें
रवि दुबे ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके परिवार के बलिदान की अमिट स्मृतियों हेतु, भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य व जानकारी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के सामने सात सूत्रीय मांगों को भी रखे जाने की बात कही है. सरकार के समक्ष रखी जाने वाली मांगों में बाल दिवस 14 नवम्बर की जगह गुरू गोविन्द सिंह जी के शहीद पुत्रों की स्मृति में शहीदी दिवस 26 दिसम्बर किया जाए.
कक्षा 6 वीं से 8 वीं कक्षा तक के शैक्षिक पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘चमकौर युद्ध’ को शामिल किया जाए. फतेहगढ़ साहिब से लेकर पटना साहिब तक एनएच-2 का नाम ‘माता गुजर कौर राजमार्ग’ किया जाए. गुरू गोविन्द सिंह जी व उनके परिवार का चरित्र 10वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड में शमिल किया जाए. चमकौर तथा फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ में अन्तराष्ट्रीय स्तर का स्मारक गुरूगोविन्द सिंह जी के चारो पुत्रों की स्मृति में बनाया जाये. भविष्य में कोई भी नया उपग्रह, लड़ाकू विमान, अथवा नए वैज्ञानिक अविष्कार का नामकरण गुरू गोविन्द सिंह के चारों शहीद पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जु़झारू सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तेहसिंह के नाम पर किए जाने की मांग की है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
गुरू तेज बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो के ‘राजीव चैक’ स्टेशन का नाम बदलकर ‘गुरूतेग बहादुर चैक’ किया जाये.

नगर में भव्य होगा स्वागत
यात्रा प्रभारी शांतिदूत बंटी ग्रोवर ने बताया कि आगरा किले से गुरूद्वारा गुरू का ताल तक नगर भर में यात्रा का भव्य स्वागत विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं सहित बाजार कमेटियों, व्यापारियों व सभी धर्म प्रेमीयों द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्य्क्षता संत बाबा प्रीतम सिंह ने की. पोस्टर विमोचन बाबाजी प्रीतम सिंह, उद्योगपति पूरन डावर, रेल अधिकारी सुरेंद्र सिंह,श्री कृष्ण गौशाला के अध्य्क्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, शांति सेना की अध्य्क्ष वत्सला प्रभाकर, गुरनाम सिंह,राइडर क्लब के सुमित सिंह, डॉ. डी. वी. शर्मा, महंत योगेश पुरि,चांदी व्यसायी धन कुमार जैन,उपाध्यक्ष छावनी परिषद डॉ. पंकज महेंद्रु, सुग्रीव सिंह, सिंधी सेंटरल पंचायत के जयराम दास, महेश मंघरानी, जे पी धर्माणी, जयराम दास होतचंदानी, मुरलीधर, मनीष हरजानी, हरीश होतचंदानी, केशव अग्रवाल, अमरजीत सिंह बालसंस, अमरजीत सिंह, ठाकुर राजवीर सिंह, जेपी धर्मानी, नितेश अग्रवाल ,नरेश पारस, रवि उपाध्याय,हेमंत सलूजा, राजीव चावला, केशव अग्रवाल, गोपाल शर्मा, अंकित बाथम, संजय दुबे, अवनीश सिंह, संदीप राजपूत, विवेक सिकरवार, भगवान आवतानी, दिनेश पचौरी आदि अनेक की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.

स्काॅट करेगा बुलेट मोटर साईकल का राइडर क्लब
बुलट मोटर साइकिल से लम्बी-लम्बी यात्रा करने वाले आगरा के जोशीले युवाओं का ‘बुलेट मोटर साईकल राइडर क्लब’ सरहिन्द पंजाब यात्रा की अगुवाई में स्काॅट करते हुए यात्रा के साथ आगे आगे चलेगा. बुलेट क्लब आगरा राइडर्स के सुमित सिंह और दीपक शर्मा के नेतृत्व में 11 सदस्य अपनी वेशभूषा में आगरा किले से फतेहगढ़ साहिब तक सरहिन्द पंजाब यात्रा की अगुवाई स्काॅट के रूप में करेंगे.

Related Articles

देश दुनियाबिगलीक्स

68 year old Kameshwar Chaupal who laid first stone of Shree Ram Temple Ayodhya passes away

नईदिल्लीलीक्स …अयोध्या के श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की पहली ईंट रखने वाले...

बिगलीक्स

Agra News : MBBS & BDS Exam schedule release #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के  डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस...

बिगलीक्स

Agra News : Heart problem increases in Agra#Agra

आगरालीक्स … आगरा में हार्ट की समस्या बढ़ी है। दिल को खून की...

बिगलीक्स

Agra News : Businessman molested Professor, FIR Lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दवा कारोबारी ने फेसबुक फ्रेंड प्रोफेसर को...