Potato promotion board in UP says CM Yogi Aadityanath
आगरालीक्स… आगरा के किसानों के लिए आलू प्रोत्साहन बोर्ड का गठन होगा, यहां के आलू को विदेशी कंपनी खरीदेंगी। सीएम योगी आदित्यानाथ ने फीरोजाबाद में आयोजित समारोह में कहा कि एक जिला, एक उत्पाद से आगरा सहित प्रदेश के छोटे बडे शहरों के उत्पाद देश दुनिया तक पहुंचेंगे।
बुधवार को फिरोजाबाद पुलिस लाइन परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आलू किसानों के लिए चिंतित हैं,फीरोजाबाद के उद्यमियों के सहयोग से 833 करोड़ का निवेश होने जा रहा है। प्रदेश में निवेश करने वालों की सरकार भरपूर मदद करेगी। आलू किसानों के लिए सरकार ने पहली बार समर्थन मूल्य घोषित किया है। आलू प्रोत्साहन बोर्ड का गठन किया है। सौभाग्य योजना में 55 हजार मजरों में बिजल पहुचाने का काम किया है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। उज्ज्वला योजना , शादी विवाह योजना का लाभ गरीबों को दिया गया।
भूमाफियाओं पर कार्रवाई, गरीबों के लिए झोपडी का पटटा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं, इसे और तेज किया जाएगा। वहीं, गरीब लोग जो झोपडी में रह रहे हैं, उनके लिए पटटा किया जाएगा, जिससे वे रह सकें। उन्होंने का कि उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाना है, पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में उद्योग का कोई माहौल नहीं था। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार जब से आई है। प्रदेश में उद्योग का एक माहौल बना है। यहां निवेशक आना चाहते हैं, वे मौका देख रहे है।