Powerful sale of electric scooter Bounce Infinity at ‘The EV Mall’. 2500 discount on booking now…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर के सामने इलेक्ट्रोनिक व्हीकल शोरूम ‘द ईवी मॉल’ पर इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इंफनिटी की जबर्दस्त सेल. अभी बुकिंग पर 2500 रूपये की मिल रही छूट
आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर के सामने स्थित इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर्स का शोरूम ‘द ईवी मॉल’ में नवरात्रि पर इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इंफनिटी की जबर्दस्त सेल है. नवरात्र में यहां कस्टमर्स के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर व बाइक की रेंज उपलब्ध की गई है. शोरूम संचालक ने बताया कि हमारे यहां बाउंस इंफनिटी का लेटेस्ट मॉडल उपलब्ध है जिसको आप 10पै/किमी. के खर्च पर चला सकते हैं. इसमें टॉप स्पीड 65 किमी. की है तो वहीं बैटरी कैपेसिटी 2 kwhr की है. 12 इंच एलाय व्हील्स डबल डिस्क ब्रेक के साथ, स्मार्ट कंपेनियन एप्प, पोर्टेबल बैटरी, रिवर्स ड्रैग एंड क्रूज मोड्स के साथ लाइव ट्रैकिंग, एन्टी थेफ़्ट अलर्ट, जिओ फेंसिंग के साथ ही अति अत्याधुनिक फीचर्स उपलब्ध हैं. यह गाड़ी 5 कलर्स में उपलब्ध है. फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी. सरकारी व प्राइवेट फाइनेंस कंपनी द्वरा न्यूनतम दर पर यह गाड़ी तीन साल की वारंटी के साथ व 28724 हजार रुपये के सब्सिडी के साथ उपलब्ध है. अभी बुकिंग पर कस्टमर्स को 2500 रूपये की छूट भी दी जा रही है. यह आफर सीमित समय के लिए है.
इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 89990/-रुपये है. अगर आप ये गाड़ी बुक करना चाहते हैं तो आप रुपये 5000/- से इसकी बुकिंग करा सकते हैं और नवरात्रि में डिलीवरी भी ले सकते हैं.