प्रयागराजलीक्स…Pragraj News : महाकुंभ के आखिरी वीकएंड पर भीषण जाम, संगम के रास्ते आधी रात से ही फुल, कई किलोमीटर पहले रोके जा रहे बाहर से आ रहे वाहन। ( Pragraj News : Huge crowd of devotees & Jam last week end of Mahakumbh#Pragraj)
महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर है। अंतिम स्नान से पहले के वीकएंड पर शनिवार रात से भीड़ बढ़ने लगी, आधी रात से संगम के रास्ते पर जबदरस्त भीड़ हो गई। वहीं, सुबह से ही बाहर से आ रहे वाहनों से भीषण जाम के हालात बने हुए हैं।
20 किलोमीटर पहले पार्किंग में खड़े कराए जा रहे वाहन
प्रयागराज में भीषण भीड़ को देखते हुए बाहर से आने वाले वाहनों को 15 से 20 किलोमीटर पहले पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। जिससे अंदर जाम ना लें, वाहन से लोग बस और पैदल ही संगम की तरफ जा रहे हैं। 10 से 15 किलोमीटर तक लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है।