आगरालीक्स..(Agra News 30th July). आगरा में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी शुरू कर दी गई है, डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है 50 बेड से अधिक क्षमता वाले निजी अस्पतालों में भी तैयारी शुरू कर दी गई है।
केरल में कोरोना के नए केस बढने लगे हैं, इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आहत के बीच तैयारी शुरू कर दी गई है। आगरा में भी सख्ती कर दी गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।
सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए पीकू तैयार
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए पीकू तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही कोविड हास्पिटल में बेड तैयार कर दिए गए हैं, रैपिड रेस्पोंस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है।
50 बेड से अधिक क्षमता के निजी अस्पतालों में तैयारी
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि 50 बेड से अधिक क्षमता के निजी अस्पतालों में भी तैयारी चल रही है। कोविड मरीजों के इलाल के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे बेड की कमी न रहे। इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट भी लगाए गए हैं। आक्सीजन की कमी भी नहीं रहेगी।
कोविड एप्रोपिएट ब्हेवियर अपनाएं, 11 सक्रिय केस
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड एप्रोपिएट ब्हेवियर अपनाने के लिए कहा जा रहा है। मास्क पहनें, भीड वाली जगहों पर न जाएं, हाथ को सैनेटाइज करें और वैक्सीन लगवाएं। इससे कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम संभव है। अभी आगरा में 11 सक्रिय केस हैं।