Preparations for the darshan of Banke Bihari ji in Vrindavan on Hariyali Teej
आगरालीक्स...(8 August 2021 Mathura News) हरियाली तीज पर वृंदावन में ठाकुर जी के दर्शन या परिक्रमा लगाने जा रहे हैं तो खबर में देखिए दर्शनों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
हजारों लोग आएंगे हरियाली तीज पर परिक्रमा लगाने
वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए देश दुनिया से हजारों लोग रोजाना पहुंचते हैं. हर किसी के मन में ठाकुर जी के दर्शन करने की इच्छा जरूर होती है. सावन माह की हरियाली तीज पर तो लाखों श्रद्धालु ठाकुर जी की परिक्रमा लगाने के लिए यहां पहुंचते हैं. कोरोना महामारी के लिए गाइडलाइंस भले ही जारी हों लेकिन इस समय सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. 11 अगस्त को हरियाली तीज है. ऐसे में वृंदावन में ठाकुर जी के दर्शन के लिए काफी लोगों ने प्लान बना रखा है. इसको देखते हुए मथुरा पुलिस प्रशासन ने भी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गेट- 2 और 3 से एंट्री दी जाएगी और गेट एक और 4 से निकास होगा. वहीं 10 व 11 अगस्त को वृंदावन में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.
- वृंदावन में एंट्री के लिए यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन
- यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन होते हुए हाईवे को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेसवे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए जाएंगे.
- हाईवे के छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाएंगे.
- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग बनाई गई है. इसके आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा.
- आईटीआई पार्किंग से आगे भी सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- एक्सप्रेसवे से वृंदावन आने वाले वाहन दारुक पार्किंग से आगे नहीं जा सकेंगे.
- पानीघाट तिराहे से चारपहिया वाहन नहीं जा सकेंगे.
- चामुंडा कट से भी चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- यहां होगी पार्किंग
- यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन आने वाले वाहन मंडी पार्किंग, दारुक पार्किंग, टीएफसी मैदान पार्किंग, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग, पानी गांव तिराहा पार्किंग में पार्क होंगे.
- नेशनल हाईवे के छटीकरा से वृंदावन आने वाले बड़े वाहन माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्क होंगे, छोटे वाहन रॉयल भारती मोड़ पार्किंग में पार्क होंगे. इसके अलावा मल्टीलेबल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग, प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग, हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग में भी वाहन पार्क होंगे.
- मथुरा की तरफ से वृंदावन आने वाले वाहन आईटीआई ग्राउंड पार्किंग, पागल बाबा ट्रस्ट की भूमि में पार्किंग (ग्राम धौरेरा) होंगे.
- अटल्ला चुंगी के पास वासुदेव पार्किंग, जादौन पार्किंग में ई-रिक्शा स्टैंड होगा.