नईदिल्लीलीक्स...राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां, पेपरलीक और आपातकाल का भी जिक्र।
नवनिर्वाचित सांसदों को दी बधाई

राष्ट्रपति ने सांसदों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि आप लोग जनता का विश्वास जीतकर आए हैं और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का आप लोग ज़रिया बनेंगे।
ओम बिरला को भी बधाई दी.

उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि वो अपने लोकतांत्रिक परंपराओं को अपने कौशल से नई ऊंचाई देने में सफल होंगे।
चुनाव आयोग की सराहना
उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. करीब 64 करोड़ लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया है।
भर्ती या परीक्षाओं में रुकावट उचित नहीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा किसरकार का निरंतर प्रयास है कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिले, सरकारी भर्ती हो या परीक्षाएं, किसी भी कारण से इनमें रुकावट आए, ये उचित नहीं है।
पेपरलीक के दोषियों को सजा दिलाने को सरकार प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि इन परीक्षा में शुचिता और पारदर्शिता बहुत ज़रूरी है। हाल ही में कुछ परीक्षा में पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के लिए मेरी सरकार प्रतिबद्ध है।
आपातकाल का भी जिक्र
राष्ट्रपति के अभिभाषण में आपातकाल का भी ज़िक्र सुनाई दिया।