आगरालीक्स…(6 September 2021 Agra News) आगरा में हुआ मिस एण्ड मिसेज यूनिवर्स सीजन—2. रैम्प पर कैटवॉक कर प्रतिभागियों ने दिखाया अपना सौंदर्य..जानिए कौन बना विजेता

होटल रॉयल रीजेंट में हुआ आयोजन
खुशी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सोमवार को होटल रॉयल रीजेंट में मिस एण्ड मिसेज यूनिवर्स सीजन 2 का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ चीफ गेस्ट पूर्व विधान परिषद सदस्य मुकुल उपाध्याय, संस्था अध्यक्ष रौनक सोलंकी और सचिव पूजा रावत ने किया. सौंदर्य प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए. पहले राउडं वेस्टर्न परिधानों के लिए रहा. दूसरे राउंड में प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया और तीसरे और अंतिम राउंड टेलेंट राउंड रहा. जज की भूमिका में आकाश अग्रवाल, डॉ. रीनू यादव और तुलसीन श्रॉफ रहे.

सौंदर्य प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उन्होंने रैम्प पर कैटवॉक कर अपने सौंदर्य का प्रदर्शन किया. जजों ने सभी प्रतिभागियों में से मिस यूनिवर्स सीजन 2 की विजेता का खिताब प्रियांशी को दिया. सेकेंड रनरअप नेहा रहीं. वहीं मिसेज का ताज लतेश्वरी कला और शबनम को मिला. संचालन शिवम् भारद्वाज ने किया. आयोजन में पांच शख्सियतों को बेस्ट च्वॉइस आवार्ड 2021 से नवाजा गया.