नईदिल्लीलीक्स… फिल्म अभिनेता सनी देयोल और अमीषा पटेल फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए वाघा बार्डर पर पहुंचे। भंगड़ा किया। स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका।
गदर-2 के किरदार के मुताबिक पहनी ड्रेस
वाघा बार्डर पर फिल्म अभिनेत्री अमीषा ने फिल्म में अपने किरदार के मुताबिक नीला सूट पहना था। सनी ने पीला कुर्ता ने पहना था और उसके साथ ऑलिव ग्रीन पगड़ी मैच की थी।
उदित नारायाण ने गाए गाने
सनी ने यहां फैन्स से बात भी की। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के बाद दोनों ने भंगड़ा भी किया। इस दौरान उदित नारायण गाना गाते नजर आए।
स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेकने के लिए गए थे
इससे पहले, सनी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका था। उन्हें स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रार्थना करते और कुछ प्रशंसकों के साथ पोज देते देखा गया।