आगरालीक्स.. आगरा में 100 साल की बुजुर्ग महिला बैंक पहुंची, बेटी बीमार थी, बैंक कर्मी ने एकाउंट से रुपये नहीं निकालने दिए, पुलिस ने मदद की और अम्मा की आंखें नम हो गईं।
आगरा में ताजगंज लकावली निवासी 100 वर्षीय बतासो देवी के पति एयरफोर्स में थे, उनका निधन हो गया, बतासो देवी की पेंशन आती है, एक बेटी है वह बीमार है। बतासो देवी बुधवार को
एसबीआई पहुंची, यहां बैंक कर्मियों ने कहा कि अकेली आईं हैं, कोई साथ नहीं है, कैश लेकर जाएंगी तो कोई छीन सकता है, इसलिए एकाउंट से रुपये नहीं निकालने दिए, बतासो देवी बैंक के बाहर बैठी हुईं थीं। वहां पीआरवी नं 13 खड़ी थी। पीआरवी तैनात सिपाही शिव कुमार बतासो देवी को साथ लेकर बैंक मैनेजर के पास गए।
11 हजार रुपये एकाउंट से निकलवाने के बाद घर छोडा
पीआरवी पर तैनात सिपाही ने कहा कि वे अम्मा को सुरक्षित उनके घर तक छोडकर आएंगे। बैंककर्मियों ने एकाउंट से 11 हजार रुपये निकलवा दिए। पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में फील्ड इवेंट की सूचना देकर महिला को पीआरवी से 10 किलोमीटर दूर गांव में छोड़ने पहुंचे।
पीआरवी आफ द डे से किया गया सम्मानित
इस कार्य के लिए पुलिस मुख्यालय से पीआरवी 13 को पीआरवी आफ द डे चुना गया। पीआरवी 13 पर कमांडर मदन सिंह, सब कमांडर शिव कुमार और चालक अतुल कुमार तैनात थे।