Monday , 23 December 2024
Home Sports PSL’s trouble, spectators absent, Pollard also left the match and came to India for Anant Ambani’s wedding, not even broadcast on big channels
Sportsटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

PSL’s trouble, spectators absent, Pollard also left the match and came to India for Anant Ambani’s wedding, not even broadcast on big channels

आगरालीक्स..पीएसएल की फजीहत। दर्शक नदारद, पोलार्ड मैच छोड़ अनंत की शादी में आए। स्पोर्ट्स चैनलों पर प्रसारण नहीं। जानें अब तक का हाल

पाकिस्तान सुपरलीग के आयोजन की जमकर खिंचाई

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आयोजन को लेकर आजकल खूब फजीहत हो रही है। स्टेडियमों में दर्शक नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया जमकर खिंचाई करने में लगा हुआ है।

पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों का अब तक का हाल

स्टेडियम में लगाई हैं टेंट वाली कुर्सियां

आरोप है कि दर्शकों के लिए कई स्टेडियम में सीटें तक नहीं हैं। टेंट की शादी वाली कुर्सियों को कवर लगाकर रखा गया है, जिस पर दर्शक आधा घंटे से ज्यादा नहीं बैठ पाता है।

बड़े स्पोर्ट्स चैनलों पर प्रसारण तक नहीं

पीएसएल का बड़े स्पोर्ट्स चैनलों पर प्रसारण नहीं हो रहा है, जिसका कारण पैसे की कमी बताया जा रहा है। सिर्फ पाक टीवी ही इसका प्रसारण कर रहा है, जि सकी वजह से भी दर्शक कम आए हैं।

पोलार्ड मैच छोड़कर पत्नी सहित शादी में शरीक होने आए

साथ ही पीएसएल में बड़े विदेशी क्रिकेटर नहीं खेल रहे हैं, जो खेल रहे हैं, उन्होंने भी कह दिया है कि आईपीएल शुरू होते ही वह वहां पीएसएल छोड़कर चले जाएंगे। हालत यह है कि कराची किंग्स की ओर से खेल रहे केरॉन पोलार्ड पीएसएल के मैच छोड़कर अपनी पत्नी के साथ अनंत अंबानी की शादी में भाग लेने के लिए भारत के जामनगर पहुंच गए हैं, उन्होंने अपने फोटो भी एक्स पर शेयर किए हैं।

पोलार्ड की टीम कराची किंग्स का आज अहम मुकाबला

पोलार्ड की टीम कराची किंग्स का आज पहले नंबर पर चल रही मुल्तान के सुल्तान की टीम से मुकाबला है लेकिन वह इस अहम मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे, जिसको लेकर पाकिस्तान में बड़ी छीछालेदर हो रही है।

पोलार्ड सोमवार से जुड़ेंगे टीम के साथ

इस संबंध में कराची किंग्स के प्रवक्ता का कहना है कि पोलार्ड सोमवार को रावलपिंडी में टीम से जुड़ेंगे और रविवार को मुल्तान सुल्तान्स के ख़िलाफ़ कराची में होने वाले मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

प्ले ऑफ के मैच भी नहीं खेलेंगे

प्रवक्ता का कहना है कि पोलार्ड टूर्नामेंट के बाक़ी ग्रुप मैच का हिस्सा बनेंगे लेकिन अगर कराची प्ले-ऑफ़ मैचों के लिए क्वालीफ़ाई करता है, तो पोलार्ड उन मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।

Related Articles

बिगलीक्सयूपी न्यूज

Lucknow News Video : 42 Locker left in IOB, Lucknow in web series Money Heist style#Agra

लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की...

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood Pressure big risk in Pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, गर्भवती...