आगरालीक्स…आगरा में शनिवार रात को बडी कार्रवाई हुई है. एडीए ने दयालबाग रोड स्थित पुष्पाजलि सीजंस और पुष्पाजलि हाईट को सील कर दिया एनजीटी के नोटिस के बाद एडीए द्वारा यमुना डूब क्षेत्र में चिन्हित किए गए 58 निर्माणों को ढहाया जा रहा है। शनिवार को अभियान नहीं चला, लेकिन रात को एडीए की टीम दयालबाग रोड स्थित पुष्पाजलि सीजंस पर पहुंच गई। इसे सील करने के बाद पुष्पाजलि हाइटस को भी सील कर दिया गया। इन दोनों बिल्डिंगों के निर्माण के समय एनओसी नहीं ली गई थी। है.
Leave a comment