
आगरालीक्स…… आगरा में एक महिला की रेप के बाद क्लीपिंग बना ली गई, इसके बाद क्लीपिंग को वायरल न करने के लिए पांच लाख रुपये मांगे गए। मामला थाने पहुंचा तो आरोपी युवक की पत्नी भी थाने आ गई। उसने रेप के बाद क्लीपिंग बनाने के आरोप लगाने वाली महिला पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। खंदौली क्षेत्र की यह महिला षनिवार दोपहर में डीआइजी लक्ष्मी सिंह के पास पहुंची, उसने आरोप लगाए हैं कि पडोस में रहने वाली महिला और उसके पति सहित अन्य लोगों ने मारपीट की, जिससे उसका डेढ महीने का गर्भ खराब हो गया। उसे गर्भपात कराना पडा। वहीं, रेप का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि पडोसी युवक उसके घर आया, उसे हवस का षिकार बनाने के साथ मोबाइल में क्लीपिंग भी बना ली, अब वह क्लीपिंग को इंटरनेट पर डालने की धमकी देर रहा है। ऐसा न करने के लिए पांच लाख रुपये मांगे हैं। डीआइजी लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज न मुंसी को निलंबित कर दिया है।
Leave a comment