Python came out in Mehtab Bagh, tourists came in panic#agranews
आगरालीक्स(05th September 2021 Agra News)… ताजमहल के पीछे मेहताब बाग में निकला अजगर. दहशत में आए पर्यटक.
मेहताब बाग में 15 फुट ऊंचाई पर था
मेहताब बाग में हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। रविवार को यहां गार्ड बिजेंद्र सिंह की ड्यूटी थी। सुबह करीब आठ बजे जब वह मेहताब बाग में अंदर पहुंचे तो देखा कि एक पेड़ पर अजगर है। वह करीब 15 फुट ऊंचाई पर है। काफी देर तक वह वहीं बैठा रहा। ये देख उनके होश उड़ गए। इधर, जो पर्यटक् पहुंची उनमें भी दहशत फैल गई। उन्होंने तत्काल ही एएसआई अफसरों और वाइल्ड लाइफ एसओएस को सूचना दी। तब जानकारी होने पर वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंची।
करीब आधा घंटे बाद किया रेस्क्यू
कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, वाइल्डलाइफ एसओएस के निदेशक बैजूराज एम.वी ने बताया कि सूचना पर टीम पहुंची। करीब आधे घंटे बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि अजगर करीब पांच फुट का है। उसे रेस्क्यू कर लिया गया है। अब उसे कीठम के जंगलों में छोड़ा जाएगा।
इस पर दें सूचना
निदेशक बैजूराज एम.वी ने बताया कि अगर आपको कहीं भी जंगली जानवर दिखता है तो उसे मारें नहीं। बल्कि आप इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं।
ये है नंबर 9917109666