नई दिल्लीलीक्स…राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव. ट्वीट कर दी जानकारी. अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी हुई संक्रमित. दिल्ली के सीएम भी होम क्वारंटीन…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर दी. उन्होंने लिखा कि उनमें थोड़ा संक्रमण के लक्षण मिले हैं जिसकी जांच में वह पॉजिटिव आए हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोग सुरक्षित प्रोटोकॉल् का पालन करें और स्वस्थ रहें.
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के भी कोरोना संक्रमित मिलने की खबर मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आने पर सुनीता होम आइसोलेट हो गई हैं जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल भी होम क्वाारंटीन हो गए हैं.