Railway Postpond Railway’s NTPC CBT II Exam…#agranews
आगरालीक्स…छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने पोस्टपोंड की रेलवे की एनटीपीसी सीबीटी टू परीक्षा…
मांगों को लेकर छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) सीबीटी-टू की परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 15 फरवरी से होनी थी। 25 जनवरी को एनटीपीसी सीबीटी वन के रिजल्ट में बदलाव व अपनी कई मांगों को लेकर छात्रों के उग्र प्रदर्शन किया था। इसके बाद से रेलवे भर्ती बोर्ड बैकफुट पर है और परीक्षार्थियों की बात सुनने, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए 28 जनवरी से 16 फरवरी तक प्रत्येक रेलवे मंडल में कैंप लगाएगा। यहां परीक्षार्थी अपनी मांग, समस्या व शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
छात्रों की सुनी जाएंगी समस्याएं
आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से भर्ती बोर्ड से संपर्क किया जा सकेगा। गुरुवार को आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि छात्रों की समस्याओं के निराकरण और उनके सुझाव के लिए एनसीआर के प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडल में कैंप लगाया जाएगा। यहां परीक्षार्थियों की प्रत्येक बातें सुनी जाएंगी और उसे इस मामले पर गठित हाई लेवल कमेटी को सौंपा जाएगा।