आगरालीक्स ..आगरा में नए साल पर निकली धूप से बारिश के लिए बादल तैयार हो गए हैं, आगरा में अब बारिश हो सकती है, दो से चार जनवरी तक मौसम विभाग ने बारिश की आशंका व्यक्त की है।
आगरा में गुरुवार सुबह से धुंध छाई हुई है, बादल छाने के साथ धूप भी निकल रही है। इससे मौसम का मिजाज ठंडा है, इससे पहले एक जनवरी को तेज धूप निकलने से 8 .8 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान 17. 4 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान एक डिग्री से नीचे पहुंच गया था, यह चार डिग्री को पार कर चुका है।
दो से चार जनवरी तक बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जनवरी को निकली धूप से वाष्प बनी और इससे बारिश के लिए बादल तैयार हो गए हैं। तापमान में गिरावट आने पर बारिश हो सकती है। दो से चार जनवरी तक बारिश की आशंका है।