आगरालीक्स.. आगरा में हलक सुखाने वाली गर्मी पडने लगी है, कुछ घंटे बाद ही मौसम बदल जाएगा, बारिश हो सकती है, पढे इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम।
रविवार को गर्मी में बार बार मुंह सूखने लगा। दिन में गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। मैक्सीमम टेम्प्रेचर 37.1 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री रहा, यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से मौसम बदल जाएगा। बारिश हो सकती है, मंगलवार को भी बादल छा सकते हैं। लेकिन तापमान में कमी नहीं आएगी। 26 मार्च तक तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है।
आईएमडी का अनुमान
22-Mar 19.0 36.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
23-Mar 21.0 37.0 Partly cloudy sky
24-Mar 20.0 38.0 Mainly Clear sky
25-Mar 19.0 38.0 Mainly Clear sky
26-Mar 19.0 39.0 Mainly Clear sky
27-Mar 19.0 39.0 Mainly Clear sky