Rainbow hospital, Agra announces women award on eve of women’s Day
आगरालीक्स ..आगरा में अलग अलग क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रेनबो हॉस्पिटल में स्मृति संस्था व लीडर्स आगरा द्वारा महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ मीनोपॉज सोसायटी की प्रसीडेंट इलेक्ट डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि हमारे देश की लगभग 60 फीसदी महिलाएं खेती करती हैं। नौकरीपेशा महिलाएं घर गृस्थी सम्बालने के साथ अपने वेतन 90 फीसदी हिस्सा अपने परिवार की सुख सुविधा पर खर्च करती हैं। घरेलू महिलाएं अपना पूरा जीवन अपनी परिवार सम्भालने में गुजार देती हैं, वह किसी वेतन भत्ते के बिना। इस मौके पर शहर की विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 7 महिलाओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रेनबो हॉस्पीटल के चेयरमैन डॉ. आरएन मल्होत्रा ने व अतिथियों का स्वागत रेनबो हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने किया। डॉ. निहारिका मल्होत्रा ने महिला दिवस मनाए जाने के विषय पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर रेनबो हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. आरसी मिश्रा, रेनुका डंग, फिल्म भिनेता ललित मिश्र, डॉ. केशव मल्होत्रा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. वंदना कालरा, राकेश आहूजा आदि उपस्थित थे। संचालन सुनील जैन व गगन बिन्द्रा ने किया।
इन्हें मिला सम्मान
1-बेस्ट सोशल वर्कर का स्व. द्रोपदी मेमोरियल अवार्ड से
नीलम अग्रवाल (व्हॉट्सअप ग्रुप के जरिए लोगों का सहयोग कर समाजिक सेवा कर रही हैं।
2- यंग इंटरप्रिन्योर का स्व. हरवंश कौर अवार्ड से
मान्या शर्मा (23 वर्ष की मान्या ने 20 वर्ष की उम्र से बिजनेस शुरू कर युवाओं के लिए मिसाल पेश की)
3- बेस्ट केयरटेकर का स्व. प्रभा मल्होत्रा मेमोरियल अवार्ड से
मदर टेरेसा होम मिशनरी ऑफ चैरिटी को (अनीता) प्रदान किया गया। जो अनाथ बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा का जिम्मा कई वर्षों से उठा रहा है।
4-प्रोफेशनल निर्मल अवार्ड से
करुणेश वर्मा, डिप्टी जेलर (अपनी लेखनी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को सफलता के नुस्खे और मार्गदर्शन प्रतियोगी किताबों के जरिए कर रहीं हैं)
5-बेस्ट नर्स, कैलाश अवार्ड से
मरीयमा चैरियन (मूल रूप से केरल निवासी 40 वर्षों से नर्सिंग सेवाएं दे रहीं हैं। फिलहाल 25 वर्षों से नवल किशोर नर्सिंग होम में सेवाएं दे रहीं हैं।)
6-(बेस्ट टीचर का सविता अवार्ड से
रीता अग्रवाल (शास्त्रीपुरम स्थित टीयर्स मंदबुद्धि संस्थान के जरिए मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित करने के साथ इस योग्य बनाने में अहम भूमिका निबा रहीं हैं, जिससे बच्चे आर्थिक व शारीरिक रूप से किसी पर निर्भर न हो)
7-बेस्ट कथक डांसर का त्रिपत कौर बिन्द्र अवार्ड से
रुचि शर्मा (7 साल की उम्र से कथक का प्रशिक्षण लिया और अब युवा पीढ़ी को कई वर्षों से कथक का प्रशिक्षण देकर व विदेशों में शो के जरिए भारतीय कलार संस्कृति को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहीं हैं।)