Raining in Agra, people got relief from heat#agranews
आगरालीक्स…(14 May 2021 Agra) आगरा में तेज बारिश. बादल छाने के बाद होने लगी बारिश. मौसम किया सुहाना. लोगों को गर्मी से मिली राहत..
मई का महीना चल रहा है. ये महीना भीषण गर्मी वाला होता है लेकिन इस समय लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. तापमान सामान्य से कम डिग्री दर्ज किए जा रहे हैं. हर रोज शाम को काले बादल छाने लगते हैं और धूल भरी आंधी चल रही है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत है. शुक्रवार को भी शाम छह बजे के बाद अचानक काले बादल छाने लगे. आधा घंटे बाद ही बूंदाबांदी भी होने लगी. कई इलाकों में तो तेज बारिश भी देखी गई.
शुक्रवार को ये रहा तापमान
मई का महीना चल रहा है. ये महीना गर्मी वाला होता है. लोग इस महीने में भीषण गर्मी का सामना करते हैं, लेकिन आगरा में अभी भी लोगों को गर्मी से राहत है. इसकी वजह ये है कि आगरा का तापमान इस समय सामान्य से भी कम दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 39.3 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री कम यानी 22.6 दर्ज किया गया है.
कम चल रहे एसी—कूलर
अप्रैल में कुछ तापमान बढ़ने पर लोगों ने कूलर तो लगा लिए थे लेकिन मई में गर्मी से राहत मिलने पर लोग अभी भी कूलर का उपयोग कम कर रहे हैं. अधिकतर लोग केवल दोपहर के समय ही कूलर चला रहे हैं. रात के समय कुछ टाइम कूलर चलाकर बंद कर दिया जाता है. क्योंकि देर रात मौसम में ठंडक हो रही है. इसके अलावा एअर कंडीशनर भी कम मात्रा में चलाया जा रहा है.