आगरालीक्स …राजोरी में आतंकियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता का आज शाम तक आएगा पार्थिक शरीर, सीएम योगी भी आ सकते हैं। दीपावली पर वीडियो कॉल कर मां से की थी बात, कहा था नवंबर के अंत में छुटटी पर घर आउंगा।
आगरा के ताजनगरी के रहने वाले जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता के 26 साल के बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता नौ पैरा स्पेशल फोर्स में जम्मू में तैनात थे। उन्होंने दीपावली पर मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी कहा था कि नवंबर के अंत में छुटटी पर घर आउंगा। इससे पहले बुधवार शाम पांच बजे परिजनों को सूचना मिली कि राजौरी में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कैप्टन शुभम गुप्ता घायल हो गए हैं, परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए। शाम को खबर मिली कि कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए हैं।
सेना को बनाया था लक्ष्य
कैप्टन शुभम गुप्ता ने सेना को लक्ष्य बनाकर तैयारी शुरू की, 2015 में उनका सेना में चयन हुआ और 2018 में वे सेना में अधिकारी बने। उनका पहले ही प्रयास में चयन हो गया था। नौ अक्टूबर को उन्होंने अपना 2़6 वां जन्मदिन मनाया था, जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता बेटे की शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे।
100 में से एक कमांडो का होता है चयन
शुभम गुप्ता नौ पैरा में थे, 100 जांबाज जवानों में से एक जाबाज का चयन नौ पैरा में होता है, इन्हें कमांडो का प्रशिक्षण दिया जाता है। पैराशूट से किसी भी दुर्गम स्थल पर उतर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में रह सकते हैं।