आगरालीक्स..( Agra News ) . आगरा में अनूठी पहल, रक्षाबंधन बहन भाई के अटूट रिश्ते की तरह समाज को आपस में जोड़ता है। जिंदगी में मिठास घोलने के लिए आज एसओएस बाजार में पुराने और अप्रयुक्त वस्तुएं नाममात्र की कीमत पर उपलब्ध। ( Raksha Bandhan : SOS Market today in Agra )
हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज के निदेशक नवीन गुप्ता के निर्देशन में एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके तहत पुराने और अप्रयुक्त बस्तुओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिन्हें इनकी जरूरत है। इसके लिए रक्षाबंधन पर सीएससीडी केंद्र, जनक महल पार्क पर एसओएस बाजार लगाया गया है। इस बाजार से रक्षाबंधन के लिए खरीदारी कर सकते हैं, यहां से सामान खरीद कर उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिन्हें इसकी जरूरत है। यहां से मिलने वाली धनराशि का प्रयोग भी सामाजिक कार्य में किया जाएगा।
रक्षाबंधन पर आज 19 अगस्त 2024 को
समय: शाम 4 से 6 बजे तक
स्थान: CSCD, जनक महल क्रॉसिंग
संपर्क नंबर: +91 80778 71573