आगरालीक्स… आगरा में रक्षाबंधन की शॉपिंग तेज. मार्केट में दिखने लगी रौनक. त्योहार की सबसे बड़ी खरीदारी कल. अब तो संडे भी होगा गुलजार. दुकानदार खुश
मार्केट में दिखने लगी रौनक
आगरा में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सजकर तैयार हो गए हैं. मार्केट में रौनक दिखने लगी है. लोग शॉपिंग को निकल रहे हैं. बहनों ने राखी की खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार पर अब त्योहारों का असर नजर आने लगा है, लोग खरीदारी के लिए घर से निकल रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस बार कारोबार में बढ़ोतरी हुई है. राखियों की दुकानें सज चुकी हैं तो वहीं गिफ्ट्स शॉप भी ग्राहकों से गुलजार हैं. कपड़ों की खरीदारी भी अच्छी हो रही है.
कल शॉपिंग का सबसे बड़ा दिन
रक्षाबंधन की शॉपिंग का सबसे बड़ा दिन शनिवार है. रविवार को रक्षाबंधन होने के कारण शनिवार को मार्केट में खरीदारों की अच्छी चहलपहल दिखाई दे सकती है. राखियों से लेकर घेवर तक की खूब बिक्री अभी से हो रही है. शनिवार को वीकेंड होने के कारण लोग शापिंग के लिए जाएंगे और कपड़ों के साथ त्योहारों के लिए जरूरी सामान की खरीदारी करेंगे.
व्यापारियों ने सीएम का जताया आभार
इधर रविवार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त करने के आदेश पर आगरा के व्यापारियों ने सीएम का आभार जताया है. अब पूर्व की भांति जिस दिन बाजारों में बंदी रहती है वह रहेंगी. श्री टी एन अग्रवाल व जय पुरसनानी ने कहा है कि अब त्यौहारों में सबको राहत मिलेगी और खरीददारी करने वालों को भी सुविधा रहेंगी. अब प्रदेश में फिर से वापस रौनक लोटैगी व्यापारी के पास काम करने का पुरा समय होगा इससे आर्थिक मंदी से कारोबार को ऊबारने के लिए राहत मिलेगी और प्रदेश के राजस्व में भारी इजाफा होगा.