आगरालीक्स…(4 August 2021 Agra News) आगरा में रक्षाबंधन की शॉपिंग शुरू हो गई है. ऐसे में अब व्यापारियों को शनिवार—रविवार की बंदी को लेकर 48 घंटे में मिल सकती है बड़ी खुशी
22 तारीख को है रक्षाबंधन
अगस्त का महीना त्योहार का महीना है, क्योंकि इस माह में भाई—बहन के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन 22 तारीख को है. ऐसे में अभी से लोगों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मार्केट में लोगों को शापिंग करते हुए देखा जा रहा है. शाम के समय लोगों की अच्छी संख्या मार्केट में दिखाई दे रही है. हालांकि अभी कपड़ों की खरीदारी सबसे अधिक की जा रही है. लोग कपड़े खरीदने के लिए मार्केट जा रहे हैं.
शनिवार—रविवार की बंदी हो सकती है खत्म
व्यापारियों को 48 घंटे के अंदर बड़ी खुशी मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार जल्द शनिवार और रविवार की बंदी को खत्म् करके बाजार के हिसाब से एक दिन की साप्ताहिक बंदी का ऐलान कर सकती है. शुक्रवार तक इसको लेकर निर्णय लिया जा सकता है.
बाजारों में नया स्टॉक
इधर व्यापारियों ने भी रक्षाबंधन को लेकर तैयारी पूरी कर रखी है. ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसको ध्यान में रखते हुए नया स्टॉक भी मार्केट में आ गया है. कई दुकानदार इस समय दिल्ली जाकर नया स्टॉक परचेज कर रहे हैं.