आगरालीक्स… रक्षाबंधन 12 अगस्त पर बहनों को भाइयों की कलाई पर किस रंग का रक्षा सूत्र बांधें, जिससे मिले भाइयों को समृद्धि औऱ निरोगी काया।
हर राशि के अनुसार है रक्षा सूत्र का रंग
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा बताते हैं कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को हाथ पर कौन से कलर की राखी बांधें।
🌻 मेष
राशि के भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधे।
💥 वृषभ
राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे।
🌸 मिथुन
राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधे।
🏵 कर्क
राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधे।
🌷 सिंह
राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधे।
🔥 कन्या
राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे।
🍁 तुला
राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे।
💥 वृश्चिक
राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे।
🌟 धनु
राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे।
🌺 मकर
राशि के भाई को मिठाई खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधे।
☘ कुंभ
राशि के भाई को ग्रीन मिठाई खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधे।
🌻 मीन
राशि के भाई को मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधे
♦रक्षाबंधन का मंत्र
🔥येन बद्धो बलिः राजा दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल
रक्षाबंधन का धार्मिक महत्व भाई बहनों के अलावा पुरोहित भी अपने यजमान को राखी बांधते हैं इस प्रकार राखी बंधकर दोनों एक दूसरे के कल्याण एवं उन्नति की कामना करते हैं
(कल के अंक में रक्षाबंधन की थाली औऱ अन्य जानकारी)