आगरालीक्स…रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर को देखना है तो कल इस टाइम पर ताजमहल देखने जरूर जाएं…फुकरे स्टार वरुण शर्मा, श्रद्धा कपूर, प्रीतम सहित कई बड़े कलाकार कर सकते हैं ताजमहल का दीदार…
अपने फेवरेट सुपरस्टार रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन को अगर आपकी भी देखने की इच्छा है तो रविवार 20 फरवरी को ताजमहल देखने के लिए जरूर जाएं. हो सकता है कि आपका फेवरेट स्टार आपको दिखाई दे जाए. यही नहीं फुकरे में चूचा का किरदार निभाकर घर—घर फेमस हुए वरुण शर्मा और संगीतकार प्रीतम भी ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. मीडिया सोर्स के अनुसार बॉलीवुड के ये सभी कलाकार रविवार सुबह सूर्योदय के समय ताजमहल का दीदार करने जा सकते हैं.
बता दें कि प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इनकी शादी का सेलिब्रेशन आगरा के ओबरॉय अमर विलास होटल में 18 फरवरी से शुरू हो चुका है. 20 फरवरी यानी रविवार को इस कपल की शादी है. ऐसे में शनिवार को ही कई बॉलीवुड कलाकार आगरा पहुंच चुके हैं. बालीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर भी आगरा आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये स्टार भी ताजमहल का दीदार करने जा सकते हैं.
अक्षय—सारा और धनुष कर चुके हैं अतरंगी रे की शूटिंग
आगरा यूं तो बॉलीवुड कलाकारों का फेवरेट माना जाता है. यहां समय—समय पर बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकार भी ताजमहल का दीदार करने आ चुके हैं. पिछले साल अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर मूवी अतरंगी रे की शूटिंग का कुछ हिस्सा ताजमहल में फिलमाया गया था. इन स्टार को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.