रांचीलीक्स ..Ranchi News : …झारखंड में तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
महिलाएं लंबे समय से मांग कर रहीं थी, गुटखा बेचने, भंडारण करने और सेवन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ( Ranchi News : Tobacco & Nicotine Pan Masala Guthkha & Other product ban in Jharkhand for one year#Jharkhand)
झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि राज्यसरकार ने लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला पर एक साल के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, एक साल के बाद इसका विस्तार भी किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है, तंबाकू से कैंसर के साथ ही ह्रदय सहित अन्य बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि माताएं और बहनें गुटखा पर प्रतिबंध लगाने के लिए लंबे समय से मांग कर रहीं थीं।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
अधिसूचना जारी करने के साथ ही कहा गया है कि तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला की बिक्री, भंडारण और सेवन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इस पर नजर रखेगा।