आगरालीक्स। एक फ़ोटो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। इस फ़ोटो में मथुरा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ के पी गर्ग रो रहे हैं और उनके सामने जमीन पर बीजेपी महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रही है। मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती 12 वर्षीय बालिका के साथ 14 जुलाई को रेप किया गया। इससे बालिका दहशत में हैं। रेप के आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। लेकिन गंभीर मामले में वारदात के समय मौजूद हॉस्पिटल स्टाफ पर कोई कार्यवाई नही की गई है। इस मामले में शुक्रवार को बेटी बचाओ आंदोलन से जुडी आगरा के भाजपा नेत्री कुंदनिका शर्मा अपनी टीम के साथ मथुरा पहुच गई। सीएमएस डॉ केपी गर्ग को उनके कार्यालय मैं घेर लिया। वे खुद जमीन पर बैठ गई और सीएमएस को खरी खोटी सुनाई। कुछ ऐ से शब्द भी बोल दिए कि सीएमएस रोने लगे। इसे देख माहौल ही बदल गया। वे काफी देर तक अपने आंसू रोककर बात नही कर सके। इस मामले में संविदा पर कार्यरत कमलेश और मोहनलाल को निकल दिया गया हैं।
Leave a comment